scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशटूटे हुए जल रेगुलेटर की मरम्मत का काम 80 प्रतिशत पूरा हुआ: उपराज्यपाल कार्यालय

टूटे हुए जल रेगुलेटर की मरम्मत का काम 80 प्रतिशत पूरा हुआ: उपराज्यपाल कार्यालय

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि सेना ने यमुना नदी के तेज बहाव के कारण इंद्रप्रस्थ के निकट क्षतिग्रस्त हुए जल रेगुलेटर (गति व्यवस्थापक) की मरम्मत का काम 80 प्रतिशत पूरा कर लिया है।

कार्यालय ने बताया कि उम्मीद है कि देर रात तक काम पूरा हो जाएगा।

उफनती यमुना नदी ने शुक्रवार को शांत होने के संकेत दिए, हालांकि एक दिन पहले जल रेगुलेटर के क्षतिग्रस्त होने के कारण आईटीओ, रिंग रोड पर बाढ़ का पानी घुस गया, जो बहते-बहते मथुरा रोड पर उच्चतम न्यायालय के करीब पहुंच गया।

उपराज्यपाल कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि सेना ने आईटीओ बैराज के पांच गेटों को जाम करने वाली गाद और कीचड़ को साफ करने का काम भी पूरा कर लिया है।

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments