scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशतीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर गलियारा फिर से खोलें: नापा की भारत, पाकिस्तान से अपील

तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर गलियारा फिर से खोलें: नापा की भारत, पाकिस्तान से अपील

Text Size:

चंडीगढ़, 16 नवंबर (भाषा) उत्तर अमेरिकी पंजाबी संगठन (नापा) ने करतारपुर गलियारे के लगातार बंद रहने पर रविवार को चिंता जताई। भारत सरकार ने मई 2025 में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए करतारपुर यात्रा निलंबित कर दी थी, जिसके बाद से यह गलियारा भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए बंद है।

नापा ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान में गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब तक वीजा-मुक्त पहुंच प्रदान करने वाला करतारपुर गलियारा लंबे समय से दोनों देशों के बीच शांति, विश्वास और लोगों से लोगों के बीच कूटनीति का प्रतीक रहा है।

बयान में कहा गया है कि करतारपुर यात्रा लंबे समय तक निलंबित रहने के कारण दुनियाभर में लाखों सिख श्रद्धालु परेशान हैं।

नापा ने बताया कि यह गलियारा बीते कुछ वर्षों में कोविड-19 महामारी और रावी नदी में आई बाढ़ के कारण पहले भी बंद किया जा चुका है।

हालांकि, संगठन ने कहा कि वर्तमान में गलियारा बंद रहने से सिख श्रद्धा‍लुओं में चिंता बढ़ गई है, क्योंकि मार्ग कब खुलेगा इस पर स्पष्टता नहीं है।

नापा ने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस गलियारे के जल्द खुलने और तीर्थयात्रा फिर से शुरू होने की उम्मीद जताई है, लेकिन दोनों सरकारों में से किसी ने भी कोई निश्चित समय-सीमा घोषित नहीं की है।

भाषा सुमित पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments