scorecardresearch
Tuesday, 25 June, 2024
होमदेशरेणुकास्वामी हत्याकांड: आरोपी के पिता की दिल का दौरा पड़ने से मौत

रेणुकास्वामी हत्याकांड: आरोपी के पिता की दिल का दौरा पड़ने से मौत

Text Size:

चित्रदुर्ग (कर्नाटक), 16 जून (भाषा) रेणुकास्वामी हत्याकांड के एक आरोपी के पिता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इस हत्याकांड में कन्नड़ अभिनेता दर्शन और उनकी मित्र अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा मुख्य आरोपी हैं।

इस मामले में पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में सातवें नंबर के आरोपी अनुकुमार के पिता चंद्रप्पा की शुक्रवार को मौत हो गई।

परिवार के सूत्रों ने बताया कि बेटे की गिरफ्तारी के बाद से ही चंद्रप्पा अवसाद में थे।

सूत्रों ने बताया कि अनुकुमार की मां ने इस बात की जिद की कि पिता के अंतिम संस्कार के दौरान अनुकुमार को मौजूद रहना चाहिए, इसलिए पुलिस ने शनिवार देर रात अदालत से अनुमति ली और उसको कड़ी सुरक्षा के बीच बेंगलुरु से चित्रदुर्ग लाया गया।

उन्होंने कहा, ”आरोपी के पिता चंद्रप्पा की शुक्रवार शाम दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। अनुकुमार की मां और परिवार के अन्य सदस्य उसके आने तक शव न लेने की बात पर अड़े रहे।”

बेंगलुरु पुलिस शनिवार देर रात अदालत से अनुमति लेने के बाद अनुकुमार को लेकर चित्रदुर्ग पहुंची।

अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने शनिवार को दर्शन और उनके 12 सहयोगियों की पुलिस हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी। आरोपियों की हिरासत अवधि रविवार को समाप्त हो रही थी।

पुलिस ने रेणुकास्वामी की हत्या करने के लिए दर्शन द्वारा आरोपियों को दिए गए 30 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं।

इस बीच, रेणुकास्वामी हत्याकांड की जांच में और भी भयावह खुलासे हुए हैं। जांच से पता चला है कि दर्शन और उसके सहयोगियों ने रेणुकास्वामी को गर्म धातु से दागा था और उसे बिजली का झटका भी दिया था।

‘चैलेंजिंग स्टार’ के नाम से मशहूर अभिनेता दर्शन, पवित्रा गौड़ा और उनके 12 करीबी सहयोगियों को अभिनेता के 33 वर्षीय प्रशंसक की हत्या के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया था।

भाषा

प्रीति नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments