scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशजाने-माने कश्मीरी गायक उस्ताद गुलाम नबी शाह का निधन

जाने-माने कश्मीरी गायक उस्ताद गुलाम नबी शाह का निधन

Text Size:

श्रीनगर, 11 जून (भाषा) ‘हमली बुलबुल’ के नाम से मशहूर जाने-माने कश्मीरी गायक उस्ताद गुलाम नबी शाह का बुधवार को निधन हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीरी संगीत को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने वाले शाह ने बारामूला के डांगीवाचा रफियाबाद स्थित अपने पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली।

जम्मू-कश्मीर सरकार के एक अधिकारी ने कहा, “कश्मीरी संगीत और कला का बुलबुल आज खामोश हो गया। हमली बुलबुल के नाम से मशहूर उस्ताद गुलाम नबी शाह ने सूचना विभाग में तीन दशक से अधिक समय तक सेवाएं दीं और कश्मीरी संगीत को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया।”

शाह पारंपरिक कश्मीरी लोक नृत्य शैली बाचा नगमा में महारत के लिए भी जाने जाते थे। कश्मीरी लोक संगीत को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए शाह को साल 2011 में प्रतिष्ठित शेर-ए-कश्मीर शेख मोहम्मद अब्दुल्ला पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

भाषा पारुल सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments