scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशप्रसिद्ध गिटार वादक टॉम मोरेलो भारत आने को लेकर उत्साहित, 17 दिसंबर को गुरुग्राम में पहला शो

प्रसिद्ध गिटार वादक टॉम मोरेलो भारत आने को लेकर उत्साहित, 17 दिसंबर को गुरुग्राम में पहला शो

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) प्रसिद्ध अमेरिकी गिटार वादक टॉम मोरेलो जल्द ही भारत के तीन शहरों के दौरे पर आने वाले हैं। मोरेलो ने कहा कि उनके दोस्तों ने अक्सर कहा है कि भारत में संगीत की प्रस्तुति देना बिलकुल अलग अनुभव होता है, जिसे वह अपने आगामी दौरे के दौरान महसूस करने वाले हैं।

भारत में टॉम का यह पहला दौरा होने के साथ पहला लाइव कॉन्सर्ट भी होगा, जिसका इंतजार वह लंबे समय से कर रहे थे।

टॉम मोरेलो अपनी अनोखी गिटार तकनीक और प्रयोगात्मक साउंड के लिए मशहूर हैं।

ग्रैमी विजेता संगीतकार मोरेलो ने ‘पीटीआई भाषा’ के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘मैं न केवल अपने पहले कॉन्सर्ट, बल्कि भारत की अपनी पहली यात्रा को लेकर भी बहुत उत्साहित हूं। मैं दशकों से भारत में प्रस्तुति देना चाहता था। रेज अगेंस्ट द मशीन के शुरुआती दिनों से ही भारत के प्रशंसक मुझसे संपर्क करते रहे हैं, इस उम्मीद में कि मैं एक दिन यहां प्रस्तुति दे सकूंगा। इसलिए, कुछ मायनों में, यह सचमुच एक सपने के सच होने जैसा है।’

मोरेलो, भारत में सबसे पहले 17 दिसंबर को गुरुग्राम के हुडा जिमखाना क्लब में प्रस्तुति देंगे, उसके बाद 19 दिसंबर को मुंबई केएमएमआरडीए मैदान में एक कार्यक्रम होगा। उनकी आखिरी प्रस्तुति बेंगलुरु में 21 दिसंबर को व्हाइटफील्ड के फीनिक्स मार्केटसिटी में होगी।

भाषा

प्रचेता दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments