scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशअभी फैलाई जा रही धार्मिक घृणा अगले 70 वर्ष तक बरकरार रहेगी: गांधीवादी डॉ. बंग

अभी फैलाई जा रही धार्मिक घृणा अगले 70 वर्ष तक बरकरार रहेगी: गांधीवादी डॉ. बंग

Text Size:

नागपुर, 12 अप्रैल (भाषा) मशहूर गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अभय बंग ने कहा कि अभी लोगों के दिमाग में भरी जा रही धार्मिक घृणा की भावना अगले 70 वर्षों तक बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि इससे युवा सर्वाधिक प्रभावित होंगे।

डॉ. बंग ने रविवार को सर्वोदय आश्रम में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में पूंजीवाद, वैश्विक तापमान में वृद्धि और हिंसा सहित कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों के मन में धार्मिक घृणा की भावना भर रही है, जो विष अभी फैलाया जा रहा है वह अगले 70 वर्ष तक बना रहेगा, युवाओं पर इसका असर बड़ों से कहीं ज्यादा होता है।’’

उन्होंने दावा किया कि वर्ष 1980 से देश में कट्टरवाद बढ़ गया। उन्होंने वर्ष 1984 में सिर्फ दो लोकसभा सीट हासिल करने वाली पार्टी भाजपा की मौजूदा ताकत का हवाला दिया।

उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद-राम मंदिर मुद्दे को लेकर भाजपा ने अपना दबदबा कायम कर लिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने शिक्षण संस्थानों, साहित्य, नाटक आदि का उपयोग करके लोगों के दिमाग में परिवर्तन करता है।

डॉ. बंग के मुताबिक आरएसएस अगले 100 वर्ष को ध्यान में रखकर अपनी रणनीति तैयार करता है।

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments