scorecardresearch
Tuesday, 25 June, 2024
होमदेशअर्थजगतरिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शेयर में 34 फीसदी की बढ़ोतरी, बाज़ार पूंजीकरण 9.5 लाख करोड़ पहुंचा

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शेयर में 34 फीसदी की बढ़ोतरी, बाज़ार पूंजीकरण 9.5 लाख करोड़ पहुंचा

कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शेयर बाजारों में उसके शेयर की कीमत पर निर्भर करता है और इसमें रोजाना बदलाव होता रहता है.

Text Size:

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने मंगलवार को एक नया कीर्तिमान रचा. शेयर में उछाल से रिलायंस 9.5 लाख करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण का स्तर छूने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है.

बीएसई पर रिलायंस का शेयर 3.52 प्रतिशत बढ़कर 1,509.80 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, एक समय उसका शेयर 3.87 प्रतिशत उछलकर 1,514.95 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.

इसके बाद बीएसई पर रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 32,525.22 करोड़ रुपये बढ़कर 9,57,086.22 करोड़ रुपये हो गया.

पिछले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज नौ लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण स्तर छूने वाली वह देश की पहली कंपनी बनी थी.

इससे पहले अगस्त 2018 में रिलायंस आठ लाख करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण का स्तर छूने वाली देश की पहली कंपनी का रिकॉर्ड अपने नाम करा चुकी है.

इस साल अब तक रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 34 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुका है.

कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शेयर बाजारों में उसके शेयर की कीमत पर निर्भर करता है और इसमें रोजाना बदलाव होता रहता है.

share & View comments