कोच्चि, 22 मई (भाषा) केरल में इस सप्ताह की शुरुआत में तीन वर्षीय बच्ची के नदी में मृत पाए जाने के बाद उसके पिता के एक करीबी रिश्तेदार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बच्ची को नदी में फेंकने के आरोप में उसकी मां को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम करने वाले चिकित्सकों ने बच्ची के शरीर पर चोट और निशान पाए जाने की सूचना दी थी, जिसके बाद संदिग्ध रिश्तेदार से पूछताछ की जा रही है।
कल्याणी नाम की बच्ची को उसकी मां संध्या ने मट्टाकुझी स्थित एक आंगनवाड़ी से लिया था, जिसके बाद बच्ची लापता हो गई थी।
परिवार द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद सोमवार रात बच्ची की तलाश शुरू की गई थी।
मंगलवार तड़के एक स्कूबा डाइविंग टीम द्वारा चलाए गए तलाश अभियान के दौरान बच्ची का शव बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा राखी वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.