नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने डिजिटल माध्यम से जिलाधिकारियों के साथ मंगलवार को एक बैठक की और जिला स्तर पर एक ‘लघु सचिवालय’ की आवश्यकता का जिक्र किया।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि सभी 11 जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) के साथ बैठक के दौरान गुप्ता ने विकास योजनाओं और दिल्ली से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें गौशालाओं की स्थापना भी शामिल है।
बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक जिले में एक लघु सचिवालय आवश्यक है। सरकार हर जिले में गौशालाएं स्थापित करने की भी योजना बना रही है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है, जिसके लिए सरकार हर जिले में एक लघु सचिवालय स्थापित करना चाहती है ताकि उन्हें शहर भर के सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
जिलाधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को सभी 11 जिलों में गौशालाओं की स्थापना के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करने का भी निर्देश दिया है।
भाषा प्रीति प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.