scorecardresearch
Saturday, 2 November, 2024
होमदेशश्रीनगर व जम्मू में नियमित उड़ानें चालू, पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस की सेवा रोकी

श्रीनगर व जम्मू में नियमित उड़ानें चालू, पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस की सेवा रोकी

जम्मू व श्रीनगर हवाई अड्डों से गुरुवार को वाणिज्यिक उड़ानों का नियमित परिचालन फिर शुरू हो गया है. वहीं पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस की सेवा निलंबित कर दी है.

Text Size:

श्रीनगर: जम्मू व श्रीनगर हवाई अड्डों से गुरुवार को वाणिज्यिक उड़ानों का नियमित परिचालन शुरू हो गया है. बुधवार को इन हवाई अड्डों से उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया गया था. वहीं एयर इंडिया ने भारत पाकिस्तान की बीच तनाव के चलते पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरने वाले विमानों को लेकर नया रूट तय करने का फैसला किया था. वहीं पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस की सेवा निलंबित कर दी है.

श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा, ‘श्रीनगर से सुबह सात वाणिज्यिक उड़ानें लैंड हुईं व चार ने उड़ान भरा. दिन की सभी उड़ानें अपने निर्धारित समय से आवागमन करेंगी.’

जम्मू हवाई अड्डे से भी उड़ानों का परिचालन सामान्य रूप से शुरू हो गया. इससे एक दिन पहले भारतीय वायु सेना ने जब जम्मू एवं कश्मीर, पंजाब व हिमाचल प्रदेश के हवाई क्षेत्र को सील करने का फैसला लिया था, तब इन्हें बंद कर दिया गया था.

गौरतलब है कि एयर इंडिया ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरने वाले रूट को बदलने का फैसला किया था, जिनकी घोषणा की जानी थी. इस रूट से विमान पाकिस्तान, अफगानिस्तान से होते हुए यूरोप के देश को जाते हैं. नये रूट से जाने पर यात्रियों को दो घंटे ज्यादा समय लग सकता है.

पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस की सेवा निलंबित की

वहीं दूसरी ओर, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान के प्रशासन ने दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस की सेवा निलंबित कर दी है. सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार तड़के लाहौर से अटारी आने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया गया और वह यहां नहीं पहुंची. जिन यात्रियों को भारत आना था, उन्हें कहा गया है कि वे अपनी टिकट का रिफंड ले सकते हैं.

ट्रेन दोनों देशों के बीच सोमवार और गुरुवार को चलती है. यह लाहौर और पंजाब के अटारी को जोड़ती है. इसके अलावा समझौता एक्सप्रेस की एक लिंक ट्रेन यात्रियों को अटारी से दिल्ली लाती है.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा था कि दिल्ली से अटारी जाने वाली समझौता एक्सप्रेस (लिंक ट्रेन) नियमित समयनुसार चलती रहेगी. जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले के बाद इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है. सोमवार को मुश्किल से 100 यात्रियों ने इस ट्रेन से यात्रा की थी.

share & View comments