scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशशुरू हुआ 15 से 18 साल के किशोरों के वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन, यहां जाने पूरी प्रक्रिया

शुरू हुआ 15 से 18 साल के किशोरों के वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन, यहां जाने पूरी प्रक्रिया

अगर किशोरों के पास आधार कार्ड नहीं है वो वे अपने 10वीं क्लास के आईडी कार्ड के जरिए वैक्सीनेशन के लिए अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि 3 जनवरी से 15 से 18 साल के किशोंरों वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. किशोरों के वैक्सीनेशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन हो गए हैं. रजिस्ट्रेशन विंडो सुबह 10 बजे से खुल गई थी. सोमवार से किशोरों को टीका लगना शुरू हो जाएगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्विटर के माध्यम से लोगों से अनुरोध किया कि वे टीकाकरण के लिए अपने परिवारों के पात्र किशोरों का पंजीकरण कराएं.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘बच्चे सुरक्षित, तो देश का भविष्य सुरक्षित. नववर्ष के अवसर पर आज (शनिवार) से 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण शुरू किया जा रहा है. मेरा परिजनों से आग्रह है कि पात्र बच्चों के टीकाकरण के लिए उनका पंजीकरण कराएं.’

अगर किशोरों के पास आधार कार्ड नहीं है वो वे अपने 10वीं क्लास के आईडी कार्ड के जरिए वैक्सीनेशन के लिए अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

आरोग्य सेतु ऐप या Cowin.gov.in पर जाकर पहले किशोर के माता-पिता या अभिभावक को खुद को रजिस्टर करना होगा. अगर वो पहले ही रजिस्टर कर चुके हैं तो अपने मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करना होगा.

नए रजिस्ट्रेशन के लिए ID टाइप, फोन नंबर और अपना पूरा नाम डालना होगा. इसके बाद यहां बच्चे का जेंडर और उम्र बतानी होगी. इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन मेसेज आएगा.

इसके बाद आप अपने इलाके का पिन कोड डालकर वहां के वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट में से कोई सेंटर चुनना होगा. इसके बाद उस सेंटर पर डेट और टाइम के साथ अपना वैक्सिनेशन स्लॉट बुक करना होगा.

जिन बच्चों के पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा नहीं है वे अपना पहचान पत्र लेकर वैक्सिनेशन सेंटर पर जाकर ऑन-साइट वैक्सीन स्लॉट की बुकिंग करा सकते हैं.

देश की राजधानी दिल्ली में भी 15-18 साल के किशोरों के लिए कोरोना टीकाकरण की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. जानकारी के मुताबिक, इस उम्र के करीब 10 लाख किशोरों का टीकाकरण होना है. एलएनजेपी अस्पताल और दिल्ली में अन्य चिकित्सा केन्द्र के अधिकारियों ने कहा है कि बच्चों को कोरोना टीका लगाने के लिए बुनियादी ढांचा तैयार है. बड़ी संख्या में स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को भी कोविड वैक्सिनेशन सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- कोविड-19 की जांच के लिए 24 घंटे चलने वाले बूथ स्थापित करें राज्य: केंद्र सरकार


share & View comments