scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशडीयू में पीजी पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण बुधवार से शुरू होगा

डीयू में पीजी पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण बुधवार से शुरू होगा

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण बुधवार से शुरू होगा। यह जानकारी कुलपति योगेश सिंह ने मंगलवार को दी।

सिंह ने कहा कि पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश पिछले साल की तरह दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (डीयूईटी) के माध्यम से होगा।

उन्होंने कहा कि इसके लिए विद्यार्थियों को डीयू पंजीकरण पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा,

पंजीकरण छह अप्रैल से 15 मई तक होगा। डीयूईटी का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी करेगी। पिछले साल की तरह डीयू के छात्रों के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित हैं, जबकि 50 फीसदी छात्रों का चयन डीयूईटी के माध्यम से होगा।

अट्ठाईस शहरों का चयन परीक्षा केंद्रों के तौर पर किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा जुलाई के तीसरे सप्ताह में होने की संभावना है।

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments