scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशरीट पेपर लीक मामला महाभारत बन चुका है : मीणा

रीट पेपर लीक मामला महाभारत बन चुका है : मीणा

Text Size:

जयपुर, 13 फरवरी (भाषा) राजस्थान में कंटेनर हादसे में मृत चालक की पत्नी की मांगों के समर्थन में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा का पीड़ित के परिजनों के साथ धरना रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा ।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का पेपर लेकर जा रहे कंटेनर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण इसके चाालक रामनिवास की मौत गई थी। रामनिवास की पत्नी मनीषा को आर्थिक सहायता सहित अन्य मांगों को लेकर मीणा शुक्रवार दोपहर से यहां राज्यमंत्री गुढ़ा के सरकारी निवास के लॉन में धरने पर बैठे हैं।

मीणा ने कहा, ‘‘न्याय की मांग को लेकर विगत तीन दिनों से पीडि़त मनीषा जाट के साथ मंत्री-आवास पर धरने पर हूं लेकिन अशोक गहलोत सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है।’’

भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री कार्यालय और राष्ट्रीय महिला आयोग को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘आवश्यक है कि सरकार अपनी जिद छोड़े और पीडित को न्याय दे।जब तक इन्हें न्याय नहीं मिलेगा,मैं धरने से हटूंगा नहीं ।’’

ट्वीट में जारी एक वीडियो में उन्होंने कहा रीट पेपर लीक मामला महाभारत बन चुका है। उन्होंने कहा कि मंत्री शांति धारीवाल कौरवों की ओर से बोल रहे हैं और भाजपा के राजेन्द्र राठौड़ पांडवों की ओऱ से बोल रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि पांडवों की महाभारत में जीत हुई थी और असत्य हारा था.. सत्य जीता था.. भाजपा सत्य की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता।

इस बीच रविवार को राजस्थान बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने धरना स्थल पर जाकर पीडि़ता मनीषा और उनके परिवारजन से मुलाकात कर सरकार से उनके लिये नौकरी एवं न्याय की मांग की।

इससे पहले भाजपा सांसद ने संवादाताओं से बातचीत में कहा कि अभी तक राज्य सरकार की ओर से कोई पहल नहीं हुई है।

मीणा ने कहा कि पहले दिन राज्यमंत्री गुढा और सरकार के आला अधिकारियों के साथ बात हुई थी लेकिन सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांग नहीं मान लेती है तब तक हम धरने से नहीं हटेंगे ।

भाषा कुंज कुंज रंजन

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments