बूंदी, 22 मई (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा के सांसद ओम बिरला ने कहा है कि पुनर्विकसित बूंदी रेलवे स्टेशन आधुनिक विकास और सांस्कृतिक विरासत का अनूठा मिश्रण है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बूंदी रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया।
बिरला ने बूंदी में रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि 8.15 करोड़ रुपये की लागत से इस स्टेशन का आधुनिकीकरण किया गया है। यह स्टेशन न केवल एक आधुनिक यात्री केंद्र के रूप में कार्य करता है, बल्कि यह नए भारत की दृष्टि, परिप्रेक्ष्य और प्रगति का भी प्रतिनिधित्व करता है।
पुनर्विकसित बूंदी रेलवे स्टेशन उन 103 अमृत स्टेशनों में से एक है, जिनका मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों में उद्घाटन किया। अमृत भारत स्टेशन योजना एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य देश भर में 1,275 स्टेशनों को उन्नत और आधुनिक बनाना है।
बिरला ने कहा कि बूंदी एक नयी पहचान की ओर बढ़ रहा है और इसकी पर्यटन क्षमता को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया गया है, तथा कई परियोजनाएं चल रही हैं। इसका उद्देश्य बूंदी को उसकी विरासत के साथ-साथ शहर के विकास को लेकर प्रतिबद्धता के साथ समृद्ध बनाना है। चाहे खेल हो, स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो, पर्यटन हो या फिर बुनियादी ढांचा, आने वाले समय में बूंदी का परिदृश्य बदलने वाला है।’’
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में रेल नेटवर्क का तेजी से विस्तार हो रहा है, जिससे यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मिल रही हैं।
भाषा रवि कांत सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.