हैदराबाद, 23 फरवरी (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने रविवार को यादगिरिगुट्टा में श्री लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में सोने के आवरण वाले ‘विमान गोपुरम’ का अनावरण किया।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि श्री लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर के ‘महाकुंभभिषेकम’ समारोह में भाग लेने वाले रेवंत रेड्डी ने वहां अधिष्ठापित देवता को ‘विमान गोपुरम’ समर्पित किया।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि 50.5 फुट ऊंचा और सोने के आवरण वाला ‘विमान गोपुरम’ अब देश का सबसे ऊंचा गोपुरम है। इसमें कुल 68 किलोग्राम सोना का उपयोग किया गया है और यह 10,759 वर्ग फीट में फैला हुआ है।
मुख्यमंत्री ने श्री लक्ष्मी नरसिंह स्वामी की विशेष पूजा-अर्चना भी की।
भाषा सुभाष रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.