हैदराबाद/नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार केंद्र के साथ ‘‘सहकारी संघवाद’’ की सच्ची भावना के साथ काम करने को उत्सुक है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘विकसित भारत’ का सपना सभी राज्यों के समावेशी विकास के जरिए ही साकार हो सकता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए रेड्डी ने देश के शीर्ष छह महानगरों मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद की समग्र आर्थिक क्षमता का लाभ उठाने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय कार्यबल के गठन का भी प्रस्ताव रखा, जिसमें संबंधित मुख्यमंत्रियों को शामिल किया जाये।
उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्र की प्रगति उसके प्रत्येक घटक इकाई की प्रगति से अंतर्निहित रूप से जुड़ी हुई है। इसलिए यह आवश्यक है कि हम तेजी से आगे बढ़ रहे राज्यों की क्षमता का समर्थन करें, उसे बढ़ावा दें और उसका दोहन करें, साथ ही साथ उन राज्यों को हर आवश्यक सहायता प्रदान करें जो अभी भी आगे बढ़ रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, जैसा कि कहा जाता है, अकेले एक हाथ से ताली नहीं बजाई जा सकती। ऐसे साहसिक और परिवर्तनकारी दृष्टिकोण को साकार करने के लिए केंद्र सरकार की सक्रिय भागीदारी और सहयोग की आवश्यकता है। हम सहकारी संघवाद की सच्ची भावना के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।’’
भाषा देवेंद्र आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.