नयी दिल्ली/मुजफ्फरनगर, 11 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले के अट्ठारह वर्षीय नोमान अंसारी अपनी दुकान के लिए सौंदर्य प्रसाधन खरीदने राष्ट्रीय राजधानी आया था और लालकिले के पास हुए शक्तिशाली विस्फोट में उसकी जान चली गई।
शामली के झिंझाना कस्बे के रहने वाला नोमान अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था।
नोमान के रिश्तेदार फुरकान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘नोमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका रिश्ते का भाई अमन घायल हो गया और उसका दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में इलाज जारी है।’’
फुरकान ने बताया कि नोमान का परिवार उसका शव दफनाने के लिए राजधानी से ले जाने की तैयारी कर रहा है।
पीड़ित के रिश्तेदार एवं नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक दुकान में काम करने वाले सोनू ने कहा, ‘‘आज सुबह-सुबह मेरे रिश्तेदार का फोन आया कि नोमान नहीं रहा और उन्होंने मुझे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचने को कहा।’’
मृतकों में अमरोहा जिले के रहने वाले 34-वर्षीय अशोक कुमार भी शामिल हैं, जो दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में बतौर बस कंडक्टर कार्यरत थे।
एक अन्य मृतक की पहचान 22-वर्षीय पंकज सहनी के रूप में हुई है, जो टैक्सी चलाता था। उनके रिश्तेदार रामदेव सहनी ने बताया कि दिल्ली के कोतवाली पुलिस थाने से सोमवार शाम हुए विस्फोट में उनके रिश्तेदार की मौत होने की सूचना मिली थी। इस विस्फोट में 12 लोग मारे गए थे।
वह शव लेने के लिए मुर्दाघर के बाहर इंतज़ार कर रहे थे, जबकि मृतक के भाई और पिता अंदर कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए मौजूद थे।
रामदेव सहनी ने कहा, ‘वह तीन साल से टैक्सी चला रहा था। हमें बताया गया कि उसके सिर का पिछला हिस्सा उड़ गया था। वैगन-आर कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।’
दिल्ली पुलिस के अनुसार, मंगलवार को तीन और लोगों की मौत के साथ, मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। इस घटना में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है तथा जारी जांच के तहत दिल्ली पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हाई अलर्ट रखा गया है।
राष्ट्रीय राजधानी में हुए विस्फोट को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों और राज्य पुलिस ने पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ा दी है।
भाषा अमित सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
