scorecardresearch
Wednesday, 27 November, 2024
होमदेशहैदराबाद में गटर से लाल रंग का तरल पदार्थ निकला, लोगों में हैरानी

हैदराबाद में गटर से लाल रंग का तरल पदार्थ निकला, लोगों में हैरानी

Text Size:

हैदराबाद, 26 नवंबर (भाषा) तेलंगाना के हैदराबाद में जीडीमेटला स्थित औद्योगिक एस्टेट के निकट रहने वाले लोग उस हैरान रह गए जब सोमवार देर रात खून जैसा दिखने वाला लाल रंग का तरल पदार्थ सड़क पर फैल गया।

गटर से निकलने वाले तरल पदार्थ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे व्यापक चिंता पैदा हो गई।

अधिकारियों ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह पदार्थ ‘पेंट वॉश’ है, न कि “खतरनाक पदार्थ है।”

प्रदूषण नियंत्रण अधिकारियों ने तरल पदार्थ के नमूने एकत्र कर लिए हैं, जिनका परीक्षण किया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें संदेह है कि ‘पेंट वॉश’ में कहीं पर पानी मिलने के कारण यह घटना हुई।

भाषा

नोमान संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments