scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशत्रिपुरा में सभी रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगी : भाजपा प्रवक्ता

त्रिपुरा में सभी रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगी : भाजपा प्रवक्ता

Text Size:

अगरतला, सात जुलाई (भाषा) त्रिपुरा में भाजपा-नीत गठबंधन सरकार राज्य में भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाएगी और सभी रिक्त सरकारी पदों को भरा जाएगा। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा कि चूंकि, बेरोजगारी राज्य में एक बड़ा मुद्दा है इसलिए हाल में राजस्थान के उदयपुर में भाजपा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के दौरान इस पर चर्चा हुई।

चक्रवर्ती ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिन पदों के लिए साक्षात्कार शुरू किए गए हैं, उन्हें तत्काल भरा जाएगा जबकि विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरे जाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि बैठक में 2,000 रुपये की मासिक सामाजिक पेंशन का अनुमोदन किया गया था और दुर्गा पूजा से पहले चयनित लाभार्थियों को यह पेंशन दी जाएगी।

बजट भाषण के दौरान उप मुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा ने घोषणा की थी कि दुर्गा पूजा से पहले चयनित लाभार्थियों के लिए सामाजिक पेंशन को 1,000 रुपये मासिक से बढ़ाकर 2,000 रुपये किया जाएगा, जिससे 3.81 लोगों को लाभ मिलेगा।

भाजपा कार्यसमिति की बैठक को राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अहम माना जा रहा है।

चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘ यह फैसला (बैठक के दौरान) किया गया कि बूथ से मंडल और जिला स्तर पर पार्टी के सभी प्रकोष्ठ और अग्रिम संगठन निर्धारित समयावधि में कार्यक्रमों को लागू करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया कि उनाकोटी जिले के कुमारघाट में 27 जुलाई से राज्य स्तर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें दिल्ली या असम के नेता भी शामिल हो सकते हैं।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments