जम्मू, 26 अगस्त (भाषा) जम्मू संभाग में खराब मौसम के कारण विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों में कांस्टेबल पद के लिए जारी भर्ती प्रक्रिया मंगलवार को स्थगित कर दी गई, जबकि पूरे जम्मू संभाग के सभी स्कूलों को 27 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।
जम्मू और कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को होने वाली कक्षा 10वीं और 11वीं की सभी परीक्षाओं को स्थगित करने की भी घोषणा की है।
जम्मू संभाग में भारी बारिश के कारण वर्षाजनित घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और 24 से अधिक घर एवं पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जम्मू में लगभग सभी जलाशय खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं, जिससे शहर और अन्य स्थानों पर कई निचले इलाकों व सड़कों पर जलभराव हो गया है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू संभाग के कई हिस्सों में स्थिति ‘‘काफी गंभीर’’ है और वह स्वयं स्थिति पर नजर रखने के लिए श्रीनगर से अगली उपलब्ध उड़ान से जम्मू आएंगे।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा-2025 के लिए जम्मू स्थित शहीद वीर सिंह स्टेडियम में बीएसएफ पलौरा शिविर में जारी भर्ती प्रक्रिया आज (26 अगस्त) के लिए खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गई है। यह फैसला उम्मीदवारों के हित और कल्याण के मद्देनजर लिया गया है।’’
पोस्ट में कहा, ‘‘आज के लिए निर्धारित उम्मीदवार अब तीन सितंबर 2025 को परीक्षा में शामिल होंगे।’’
यह सीधी भर्ती केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) और असम राइफल्स के लिए आयोजित की जा रही है।
इससे पहले, सोमवार को बीएसएफ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा था, ‘‘सीएपीएफ, एसएसएफ और असम राइफल्स में कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा-2025 के लिए जारी सीधी भर्ती आरएफआईडी तकनीक के माध्यम से, निर्धारित नियमों और दिशानिर्देशों के अनुसार पूर्ण पारदर्शिता के साथ की जा रही है। पीईटी/पीएसटी परीक्षण का आयोजन जम्मू स्थित शहीद वीर सिंह स्टेडियम, बीएसएफ पलौरा शिविर में किया जा रहा है।’’
इस बीच, स्कूल शिक्षा निदेशक (जम्मू) नसीम जावेद चौधरी ने एक आदेश में कहा, ‘‘मौजूदा खराब मौसम और क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए यह आदेश दिया जाता है कि जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल 27 अगस्त को बंद रहेंगे।’’
भाषा खारी पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.