scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशडार्विन के कार्य संबंधी अभिलेख, जिनेवा कन्वेंशन अब यूनेस्को के विश्व स्मृति रजिस्टर में शामिल

डार्विन के कार्य संबंधी अभिलेख, जिनेवा कन्वेंशन अब यूनेस्को के विश्व स्मृति रजिस्टर में शामिल

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) मानव के क्रमिक विकास का सिद्धांत देने वाले चार्ल्स डार्विन के जीवन और कार्य से संबंधित दस्तावेजी विरासत, 1948 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा अपनाई गई मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा (यूडीएचआर) और युद्ध की क्रूरता को सीमित करने संबंधी जिनेवा समझौता अब यूनेस्को की ‘मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर’ का हिस्सा हैं।

संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने अपने ‘मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर’ में 74 नये दस्तावेजी विरासत संग्रह जोड़े हैं, जिससे कुल संग्रहों की संख्या 570 हो गई है।

नये अभिलेखित संग्रहों में से 14 वैज्ञानिक दस्तावेजी विरासत से संबंधित हैं। डार्विन के अभिलेखों, जर्मन दार्शनिक, कवि और संगीतकार फ्रेडरिक नीत्शे की साहित्यिक संपदा और विल्हेम कॉनराड रोएंटजेन संपदा के प्रतिनिधि रेडियोग्राफ को इस प्रतिष्ठित रजिस्टर में जगह दी गई है।

मानव के क्रमिक विकास के डार्विन के सिद्धांत ने प्रकृति और उसमें मानवता के स्थान के बारे में मानवीय समझ में क्रांतिकारी बदलाव लाया था।

यूनेस्को ने नये अभिलेखों के बारे में अपनी उद्धरण सूची में कहा, ‘‘डार्विन के पेशेवर जीवन का दस्तावेजीकरण करने वाला एक उल्लेखनीय संग्रह कई संस्थानों में संरक्षित है, जिसमें कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी, इंग्लिश हेरिटेज (डाउन हाउस), नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम, लिनियन सोसाइटी, रॉयल बोटेनिक गार्डन क्यू और नेशनल लाइब्रेरी ऑफ स्कॉटलैंड में जॉन मुरे आर्काइव शामिल हैं।’’

यूनेस्को ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि कई संग्रहों में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के महत्वपूर्ण क्षणों का दस्तावेजीकरण किया गया है, जिनमें जिनेवा कन्वेंशन (1864-1949) और उसके प्रोटोकॉल (1977-2005), यूडीएचआर और 1991 विंडहोक घोषणापत्र शामिल हैं, जो प्रेस स्वतंत्रता के लिए एक वैश्विक संदर्भ है।

यूनेस्को के अनुसार, 72 देशों और चार अंतरराष्ट्रीय संगठनों से वैज्ञानिक क्रांतियों, इतिहास में महिलाओं के योगदान और बहुपक्षवाद पर प्रविष्टियां रजिस्टर में शामिल की गई हैं।

इस रजिस्टर में मानवता की दस्तावेजी विरासत के रूप में पुस्तकें, पांडुलिपियां, नक्शे, तस्वीरें, ध्वनि या वीडियो रिकॉर्डिंग शामिल हैं।

भाषा सुभाष वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments