scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशदक्षिणपंथी कार्यकर्ता भिड़े के खिलाफ बोलने पर जान से मारने की धमकी मिली : कांग्रेस विधायक

दक्षिणपंथी कार्यकर्ता भिड़े के खिलाफ बोलने पर जान से मारने की धमकी मिली : कांग्रेस विधायक

Text Size:

अमरावती, 31 जुलाई (भाषा) कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने सोमवार को दावा किया कि हिंदुत्व कार्यकर्ता संभाजी भिड़े की आलोचना करने पर उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है।

यशोमति ठाकुर ने कहा कि अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो राज्य का गृह विभाग इसके लिए जिम्मेदार होगा।

दक्षिणपंथी कार्यकर्ता संभाजी भिड़े ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

संबंधित घटनाक्रम में, अमरावती के पुलिस आयुक्त ने कहा कि शहर में भिड़े के खिलाफ दर्ज एक शिकायत पर उन्हें नोटिस भेजा गया है।

पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती जिले की टेओसा सीट से विधायक ठाकुर ने विवादित टिप्पणी को लेकर भिड़े की गिरफ्तारी की मांग की थी।

भाषा रवि कांत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments