scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमदेशबंगाल विधानसभा चुनावों के लिए जेयूपी, कांग्रेस और माकपा के साथ गठबंधन के लिए तैयार: कबीर

बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए जेयूपी, कांग्रेस और माकपा के साथ गठबंधन के लिए तैयार: कबीर

Text Size:

कोलकाता, 31 जनवरी (भाषा) जनता उन्नयन पार्टी (जेयूपी) के संस्थापक हुमायूं कबीर ने शनिवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस, इंडियन सेकुलर फ्रंट और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सहित सभी धर्मनिरपेक्ष व जनहितैषी दलों से हाथ मिलाने का आह्वान करते हैं।

भरतपुर से विधायक कबीर ने मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और तृणमूल दोनों ने उन्हें गलत तरीके से ‘सांप्रदायिक’ करार दिया है और दोनों ही पार्टियां अपने वोट बैंक के लिए एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ भड़का रही हैं।

उन्होंने कहा, “मैं किसी भी धर्म के प्रति संकीर्ण मानसिकता दिखाने के खिलाफ हूं। तृणमूल और भाजपा जैसी प्रमुख पार्टियों ने मुसलमानों, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और अन्य वंचित समुदायों की स्थिति सुधारने के लिए कुछ नहीं किया तथा वे केवल उनसे झूठे वादे करती हैं। वे केवल उनका इस्तेमाल वोट बैंक के रूप में करती हैं। जेयूपी और उसके सहयोगी दल इन वंचित लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए चुनाव लड़ेंगे।”

कबीर ने पिछले साल जिले के कुछ हिस्सों में हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान प्रशासन को निष्क्रिय रखने के लिए तृणमूल पर आरोप लगाते हुए कहा, “जब लोगों पर हमले हो रहे थे, हरगोविंदा दास और चंदन दास जैसे लोगों की हत्या कर दी गई थी, तब प्रशासन ने कुछ नहीं किया। प्रशासन दंगों को शांत करने में क्यों विफल रहा, वे सांप्रदायिक झड़प को रोकने में क्यों नाकाम रहे?

उन्होंने कहा, “इस तरह की हिंसा मुर्शिदाबाद के लोगों को मंजूर नहीं है और हमें ऐसी हिंसा के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। मेरी पार्टी और मुस्लिम समुदाय के सदस्य इस तरह की किसी भी हिंसा की निंदा करते हैं।”

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments