गुवाहाटी, 15 दिसंबर (भाषा) गुवाहाटी हवाईअड्डे ने बृहस्पतिवार को एक परामर्श जारी कर यात्रियों को आगामी त्योहारी सीजन में होने वाली छुट्टियों के दौरान भीड़भाड़ से बचने के लिए निर्धारित प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने का अनुरोध किया है।
हवाई अड्डे को यात्रियों की संख्या बढ़ने का अनुमान है और त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ इसमें और वृद्धि होने की संभावना है।
अडानी समूह द्वारा नियंत्रित लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल (एलजीबीआई) हवाईअड्डे परामर्श में कहा है, ‘हम हवाई अड्डे के माध्यम से यात्रा करने वाले अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे यात्रा संबंधी औपचारिकताओं और अनिवार्य सुरक्षा जांच के लिए अतिरिक्त समय प्रदान करें।’
परामर्श में कहा गया है, ‘हमारे हवाईअड्डे से यात्रा करने वाले अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी निर्धारित उड़ान से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें।’
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
