scorecardresearch
Wednesday, 5 June, 2024
होमदेशमिजोरम के एक केंद्र पर पुनर्मतदान, 87 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

मिजोरम के एक केंद्र पर पुनर्मतदान, 87 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

Text Size:

आइजोल, 10 नवंबर (भाषा) आइजोल दक्षिण-तृतीय निर्वाचन क्षेत्र के मुआलुंगथु मतदान केंद्र पर शुक्रवार को हुए पुनर्मतदान में कुल 1,084 में से 87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुनर्मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे समाप्त हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि पुनर्मतदान इसलिए कराया गया क्योंकि मतदान कर्मी मंगलवार को हुई वोटिंग से पहले मतदान अभ्यास में सफल नहीं हो पाए थे।

सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने मौजूदा विधायक लालनुनमाविया को मैदान में उतारा , जबकि जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने बैरिल वन्नेइहसांगी को टिकट दिया। कांग्रेस ने रोसियामनघेटा पर दांव लगाया, जबकि जोरमथार समूह के जैचावना ह्लावंडो निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा।

मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए मंगलवार को मतदान हुआ था, जिसमें 80.43 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments