नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता को केंद्र ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का फिर से सचिव नियुक्त किया है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई।
गुप्ता की पुनर्नियुक्ति अगले महीने के अंत में उनकी सेवानिवृत्ति के बाद प्रभावी होगी।
गुप्ता, पश्चिम बंगाल कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें पिछले साल अगस्त में उपराष्ट्रपति का सचिव नियुक्त किया गया था।
आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उपराष्ट्रपति के सचिव के रूप में गुप्ता की अनुबंध के आधार पर पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जो 31 दिसंबर 2023 को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद एक जनवरी 2024 से प्रभावी होगी।
भाषा सुभाष नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.