नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) दिल्ली में रेखा गुप्ता नीत भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले पहली बार के विधायक रविंद्र इंद्राज सिंह पार्टी के अनुसूचित जाति (एसएसी) मोर्चा का सक्रिय सदस्य रहे हैं।
रेखा गुप्ता नीत दिल्ली कैबिनेट में सिंह दलित चेहरा हैं।
प्रदेश भाजपा के प्रमुख दलित नेता सिंह (50) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के ‘स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग’ (एसओएल) से स्नातक की डिग्री हासिल की है।
उन्होंने हालिया विधानसभा चुनाव में, बवाना (आरक्षित) सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के जय भगवान उपकार को 31,000 से अधिक मतों से हराया था।
सिंह पार्टी के एससी मोर्चा से जुड़े रहे हैं और उन्होंने हालिया विधानसभा चुनाव में उत्तरी दिल्ली में पार्टी के लिए समर्थन जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उनके पिता इंद्राज सिंह भी नरेला निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं।
रविंद्र के चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके पास 7 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है।
भाषा सुभाष अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.