scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशरवीना टंडन, मनीष मुंद्रा ने बजरंग दल के कार्यकर्ता के लिए इंसाफ मांगा

रवीना टंडन, मनीष मुंद्रा ने बजरंग दल के कार्यकर्ता के लिए इंसाफ मांगा

Text Size:

मुंबई, 21 फरवरी (भाषा) अभिनेत्री रवीना टंडन और फिल्मकार मनीष मुंद्रा ने कर्नाटक में बजरंग दल के 23 वर्षीय कार्यकर्ता की हत्या की सोमवार को निंदा की।

हर्षा की रविवार रात को शिवमोगा में भारती कॉलोनी की रवि वर्मा गली में कथित रूप से अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी।

शहर राजधानी बेंगलुरू से करीब 250 किलोमीटर दूर है और हाल में हिजाब को लेकर उपजे विवाद के बाद वहां अशांति देखी गई थी। हत्या के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है।

ट्विटर पर ‘हैशटैग जस्टिस फॉर हर्षा’ (हर्षा के लिए न्याय) ट्रेंड कर रहा है और कई लोग उसके लिए इंसाफ की मांग रहे हैं।

अभिनेत्री ने ट्विटर पर सिर्फ ‘हैशटैग जस्टिस फॉर हर्षा’ लिखा है। मुंद्रा ने हत्या को एक और भीड़ हत्या बताया और हर्षा के लिए न्याय की मांग की। मुंद्रा को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म‘न्यूटन’ और ‘मसान’ के लिए जाना जाता है।

मुंद्रा ने लिखा, “ हम ‘हैशटैग जस्टिस फॉर हर्षा’ट्रेंड करेंगे और सो जाएंगे। नए ट्रेंड के लिए एक और भीड़ हत्या का इंतजार करेंगे। यह जागने का समय है।”

तनाव व्याप्त होने के बाद शिवमोगा में जिला प्रशासन ने दो दिन के लिए निषेधात्मक आदेश लागू कर दिए हैं और सोमवार को स्कूल व कॉलेज बंद कर दिए।

हर्षा की ‍शव यात्रा में हिंसा भड़क उठी जिसमें एक फोटो पत्रकार और एक महिला पुलिस कर्मी समेत तीन लोग जख्मी हुए हैं।

सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जा रही शव यात्रा पर बदमाशों की ओर से किए गए पथराव में वे घायल हो गए। कई वाहनों को आग लगा दी गई और क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जबकि कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की गई है।

पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments