scorecardresearch
Monday, 26 January, 2026
होमदेशराउत ने कोश्यारी को पद्म भूषण दिए जाने की निंदा की, उन पर उद्धव सरकार गिराने का आरोप लगाया

राउत ने कोश्यारी को पद्म भूषण दिए जाने की निंदा की, उन पर उद्धव सरकार गिराने का आरोप लगाया

Text Size:

मुंबई, 26 जनवरी (भाषा) शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पद्म भूषण से सम्मानित करने के फैसले की सोमवार को निंदा करते हुए आरोप लगाया कि कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार को गिराकर राज्य में लोकतंत्र और संविधान की हत्या की थी।

केंद्र सरकार ने रविवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की, जिन्होंने 2019 से 2023 तक महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्य किया।

राउत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे सहित महायुति सरकार को भी कोश्यारी को पद्म भूषण से सम्मानित करने के फैसले की निंदा करनी चाहिए, जिन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज और समाज सुधारकों महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले का अपमान किया था।

राउत ने कहा, ‘‘उन्होंने (कोश्यारी ने) लोकतंत्र और संविधान की हत्या की और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार को गिरा दिया।’’

उन्होंने दावा किया कि कोश्यारी उद्धव ठाकरे की बहुमत वाली सरकार को गिराकर राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार लाना चाहते थे।

पूर्व राज्यपाल को छत्रपति शिवाजी महाराज को ‘‘पुराने जमाने का आदर्श’’ बताने वाली टिप्पणी पर आलोचना का सामना करना पड़ा था।

इस बीच, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कोश्यारी को इस सम्मान के लिए बधाई दी।

फडणवीस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल माननीय भगत सिंह कोश्यारी जी को 2026 के पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई। सार्वजनिक जीवन में उनकी शानदार यात्रा और शासन तथा राष्ट्र निर्माण में उनका अटूट योगदान पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।’’

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments