scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशप्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड ‘ई-मित्र’ के जरिए बनेंगे: मंत्री

प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड ‘ई-मित्र’ के जरिए बनेंगे: मंत्री

Text Size:

जयपुर, पांच अगस्त (भाषा) खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा सोमवार को कहा कि राजस्थान के जिन प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड नहीं बने हैं, वे ‘ई-मित्र’ कियोस्क पर जाकर इसे बनवा सकते हैं।

आधिकारिक बयान के अनुसार, गोदारा ने बताया कि उच्चतम न्यायालय एवं केंद्र सरकार के निर्देशों की अनुपालना में राजस्थान के ‘ई-श्रम पोर्टल’ पर पंजीकृत सभी प्रवासी श्रमिकों को राशन कार्ड जारी किए जायेंगे।

उन्होंने बताया कि जिन प्रवासी श्रमिकों का राशन कार्ड नहीं बना हुआ है,वे अपने परिवार के सभी सदस्यों के ‘ई-श्रम कार्ड’ तथा आधार कार्ड के साथ अपने नजदीकी ‘ई-मित्र’ कियोस्क पर जाकर राशन कार्ड बनवा सकते हैं।

गोदारा ने कहा कि यदि उनका राशन कार्ड पहले से ही बना हुआ है, तो वे ‘ई-मित्र’ से अपने ई-श्रम कार्ड और आधार कार्ड को राशन कार्ड से जुड़वा लें।

भाषा पृथ्वी कुंज नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments