scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, सरकार से दोषियों को दंडित करने का आह्वान

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, सरकार से दोषियों को दंडित करने का आह्वान

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की मंगलवार को निंदा की और इसे देश की एकता एवं अखंडता पर हमला बताया तथा सरकार से दोषियों को दंडित करने के लिए उचित कदम उठाने का आह्वान भी किया।

कश्मीर में पहलगाम के पास घास के एक मैदान में मंगलवार दोपहर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए। उनमें ज्यादातर पर्यटक थे। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मृतकों की संख्या का अभी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने इस आतंकवादी हमले को ‘‘हाल के वर्षों में आम लोगों पर हुए किसी भी हमले से कहीं बड़ा’’ बताया।

आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर नृशंस आतंकी हमला बहुत ही निंदनीय एवं दुखद है। इस आतंकवादी हमले में जिन लोगों की जान चली गयी है, हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि यह देश की एकता और अखंडता पर हमला है।

होसबाले ने कहा, ‘‘सभी राजनीतिक दलों और संगठनों को सभी मतभेदों से ऊपर उठकर इसकी निंदा करनी चाहिए। सरकार को सभी पीड़ितों और उनके परिवारों की मदद के लिए आवश्यक व्यवस्था करनी चाहिए। साथ ही, इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने के लिए सरकार को जल्द ही उचित कदम उठाने चाहिए।’’

भाषा

राजकुमार सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments