तिरुवनंतपुरम, 15 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत दक्षिणी राज्य केरल के चार-दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे। इस दौरान वह विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। संघ परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
सूत्रों ने बताया कि तिरुवनंतपुरम पहुंचने के बाद भागवत ने आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी से कोल्लम जिला स्थित उनके आश्रम में मुलाकात की। अमृतानंदमयी को ‘अम्मा’ के नाम से जाना जाता है।
बाद में वह त्रिशूर जिले के लिए रवाना होंगे, जहां वह संघ के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मध्य केरल के त्रिशूर जिले में अपने तीन-दिवसीय प्रवास के दौरान भागवत प्रमुख हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे।
वह 18 सितंबर को त्रिशूर जिले के गुरुवयूर में राज्य के आरएसएस नेताओं की बैठक में शामिल होंगे। वह शाम को वहां के एक कॉलेज मैदान में आरएसएस कार्यकर्ताओं की एक बैठक को भी संबोधित करेंगे।
भाषा सुरेश अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.