scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशएसआई भर्ती परीक्षा में 'डमी' के रूप में बैठने के आरोप में आरएएस अधिकारी गिरफ्तार

एसआई भर्ती परीक्षा में ‘डमी’ के रूप में बैठने के आरोप में आरएएस अधिकारी गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, 10 अप्रैल (भाषा) राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) भर्ती-2021 परीक्षा में दो व्यक्तियों के लिए ‘डमी’ परीक्षार्थी के रूप में बैठने के आरोप में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त महानिदेशक (एसओजी) वी के सिंह ने बताया कि जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ के उपखंड अधिकारी (एसडीएम) हनुमानाराम को बुधवार रात जैसलमेर से जयपुर लाया गया और गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘वह एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में दो उम्मीदवारों के लिए डमी उम्मीदवार के रूप में बैठा था। जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’

सिंह के अनुसार इस आरएएस अधिकारी को जयपुर की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

अतिरिक्त महानिदेशक ने कहा कि हनुमानाराम 2018 बैच का आरएएस अधिकारी है और उसे कल फिर पेश किया जाएगा।

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 13 से 15 सितंबर 2021 तक पुलिस एसआई परीक्षा आयोजित की थी।

एसओजी परीक्षा में अनियमितताओं की जांच कर रहा है। उसने पेपर लीक और ‘डमी’ उम्मीदवारों की मदद से परीक्षा पास करने के मामले में कई प्रशिक्षु एसआई एवं अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

भाषा पृथ्वी कुंज राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments