जयपुर, 24 फरवरी (भाषा) राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2021 का आयोजन अब 20 व 21 मार्च 2022 को किया जाएगा।
आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग की बुधवार को हुई पूर्ण बैठक में विस्तृत विचार-विमर्श के उपरांत आरएएस (मुख्य) परीक्षा 2021 का कार्यक्रम निश्चित किया गया है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र यथासमय आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) मुख्य परीक्षा 2021, 25 व 26 फरवरी को होनी थी, लेकिन राजस्थान उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने इसी सप्ताह आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परिणाम को मंगलवार को रद्द करते हुए संशोधित परिणाम घोषित करने के निर्देश दिये थे, जिसके बाद आयोग ने मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी थी।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.