बलिया (उत्तर प्रदेश) ,नौ नवम्बर (भाषा) कॉपी किताब खरीदने गई एक 13 वर्षीया किशोरी को कथित रूप से अगवा कर बिहार ले जाने और तकरीबन चार माह तक बलात्कार करने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद अदालत ने उसे जेल भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बुधवार को बताया कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 13 वर्षीया किशोरी को गत 27 जुलाई 2022 को फेफना थाना क्षेत्र के रहने वाले अमित राम (19 वर्ष) ने अगवा कर लिया था।
घटना के समय किशोरी छाता चट्टी पर कापी किताब खरीदने गई हुई थी। इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर अमित के विरुद्ध गत 28 जुलाई को नामजद मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि अमित किशोरी को अगवा कर बिहार के भागलपुर ले गया तथा तकरीबन चार माह तक उसके साथ बलात्कार किया गया ।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रविवार को किशोरी को बरामद किया गया । बाद में पुलिस ने किशोरी की मेडिकल जांच कराने के बाद बलिया की एक स्थानीय अदालत में बयान दर्ज कराया ।
उन्होंने बताया कि बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमे में भारतीय दण्ड संहिता की बलात्कार के आरोप व पाक्सो एक्ट की सुसंगत धाराएं जोड़ी हैं।
भाषा सं जफर नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.