मुंबई, 11 फरवरी (भाषा) अभिनेता रणबीर कपूर की ‘शमशेरा’ 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म के निर्माताओं ने शुक्रवार को यह घोषणा की।
करण मल्होत्रा निर्देशित, यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) की यह फिल्म कथित तौर पर 1800 के दशक में डकैतों की पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसमें डकैत अपने अधिकार और अंग्रेजों से स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ते हैं।
ट्विटर पर एक पोस्ट में आदित्य चोपड़ा के नेतृत्व वाले स्टूडियो ने फिल्म के एक मिनट 10 सेकंड के टीजर के साथ ‘शमशेरा’ की नयी रिलीज की तारीख साझा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘22 जुलाई को वाईआरएफ की बहुप्रतीक्षित…. रणबीर कपूर, वाणी कपूर, संजय दत्त अभिनीत ‘शमशेरा’ हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में आपके निकट के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। निर्देशक हैं करण मल्होत्रा।’’
कोविड-19 के मद्देनजर इस बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म की रिलीज में कई बार टल चुकी है।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.