scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशकर्नाटक चुनाव के लिए राम्या कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल, सचिन पायलट का नाम बाहर

कर्नाटक चुनाव के लिए राम्या कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल, सचिन पायलट का नाम बाहर

अभिनेता-राजनेता राम्या, जिनका मूल नाम दिव्या स्पंदना है, मई में होने वाले कर्नाटक चुनावों की 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शुमार हैं. वहीं, BJP की सूची में PM मोदी, अमित शाह और नितिन गडकरी सहित अन्य शामिल हैं.

Text Size:

बेंगलुरु: मांड्या से पूर्व सांसद और अभिनेत्री दिव्या स्पंदना स्टार प्रचारकों की उस लिस्ट में शामिल हैं, जिनके नामों की घोषणा कांग्रेस पार्टी ने 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए की है.

स्क्रीन पर राम्या के नाम से मशहूर स्पंदना 2019 में कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल प्रभारी के पद से इस्तीफा देने के बाद से एक्टिव नहीं हैं. 2020 में सोशल मीडिया पर लौटने से पहले उन्होंने लगभग एक साल के लिए अपना ट्विटर अकाउंट भी बंद कर दिया था.

वे आगामी कर्नाटक चुनावों के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में हैं, जिनके नामों की घोषणा पार्टी ने बुधवार को की थी. इस सूची में राजनीतिक कार्यकर्ता और पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अभिनेता और पार्टी नेता राज बब्बर और राज्यसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम शामिल हैं.

सूची में अन्य नामों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल हैं, जो अभियान में कई राज्य और राष्ट्रीय नेताओं के साथ शामिल होंगे.

पार्टी ने प्रचारकों की सूची में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कुछ दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुए बीजेपी नेता जगदीश शेट्टार का नाम भी शामिल किया है. शेट्टार उत्तरी कर्नाटक में हुबली-धारवाड़ मध्य निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार भी हैं.

सूची से गायब एक नाम सचिन पायलट का है. पायलट ने 2018 के चुनावों में कर्नाटक के लिए, 2021 के केरल विधानसभा चुनावों के लिए और पिछले साल के गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनावों के लिए भी कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में जगह बनाई थी.

राजस्थान के 45-वर्षीय नेता अपने गृह राज्य में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना दे रहे हैं, उनका आरोप है कि कांग्रेस पूर्ववर्ती भाजपा शासन के भ्रष्टाचार के मामलों की जांच नहीं कर रही है.

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची की घोषणा उसी दिन की गई थी जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कर्नाटक चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी.

भाजपा की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी, मुख्यमंत्रियों योगी आदित्यनाथ, हिमनाता बिस्वा शर्मा और शिवराज सिंह चौहान और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा और डी.वी. सदानंद गौड़ा आदि शामिल हैं.

दिलचस्प बात यह है कि फायरब्रांड बेंगलुरु दक्षिण के सांसद और राष्ट्रीय भाजपा युवा अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का नाम इस सूची से गायब है.

राजनीतिक पर्यवेक्षक इसे दिसंबर में एक विमान के आपातकालीन द्वार को “दुर्घटनावश” खोलने के लिए सूर्या की हुई आलोचना से जोड़ रहे हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में, भाजपा सांसद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को केरल में नंदिनी दूध को बढ़ावा देने की चुनौती दी थी, अगर कर्नाटक के डेयरी ब्रांड की उनकी प्रशंसा वास्तविक थी. उन्होंने सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह करने के लिए कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया पर भी निशाना साधा था.

इस बीच, बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने भी शिगगांव सीट से मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नामांकन दाखिल करने के समर्थन में एक रोड शो में हिस्सा लिया.


यह भी पढ़ेंः वो 30 सीटें जहां 2018 में जीत का अंतर 5,000 से कम था, कैसे कर सकती हैं कर्नाटक चुनाव का फैसला


आश्चर्य और असंतोष से लड़ना

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची ने अपने ही कुछ विधायकों को हैरान कर दिया, जिन्होंने इसे “ब्लू मून लिस्ट” करार दिया, सूची में शामिल कई लोगों का दावा है कि उनका कोई दबदबा नहीं है. इसमें स्पंदना भी शामिल है, जिन्होंने ये आरोप लगाया है.

राम्या 2012 में यूथ कांग्रेस में शामिल हुईं और अगस्त 2013 के लोकसभा उपचुनाव में सांसद चुनी गईं. बाद में वे दिल्ली चली गईं और 2014 के आम चुनाव हारने के बाद पार्टी के सोशल मीडिया सेल प्रभारी के प्रमुख के रूप में पदभार संभाला.

हालांकि, सोशल मीडिया पर अपने तीखे पोस्ट के लिए जानी जाती हैं, लेकिन वे अक्सर उसी के लिए विवादों में घिरी रही हैं, जब उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ पीएम मोदी की एक तस्वीर की तुलना चिड़ियों के गिरने से की थी.

2018 में अपने ट्विटर बायो को अस्थायी रूप से हटाने के बाद वो चर्चा में आ गईं थीं, जहां उन्होंने “कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया और डिजिटल हेड” लिखा हुआ था, जिससे यह अनुमान लगाया गया कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, तथ्य यह है कि वह कुछ दिनों से अपने 15, गुरुद्वारा रकाब गंज रोड स्थित कार्यालय नहीं जा रही थी.

हालांकि, कुछ दिनों के भीतर, उन्होंने बायो फिर से लगा लिया और अपने दफ्तर लौट आईं.

2020 में एक साल की अनुपस्थिति के बाद सोशल मीडिया पर लौटने के बाद, उन्होंने एक इंटरव्यू में दिप्रिंट से कहा था कि वे अब फिल्मों या राजनीति का हिस्सा नहीं होंगी.

हालांकि, कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बुधवार को दिप्रिंट को बताया, “वे पार्टी के साथ रही हैं और आगामी चुनावों में कांग्रेस के लिए प्रचार करने के लिए सहमत हो गई हैं”.

सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची के कारण फैले असंतोष को कम करने के लिए के.एस. ईश्वरप्पा, प्रभाकर कोरे, अरविंद लिंबावली और बसंगौड़ा पाटिल यतनाल को शामिल किया है.

ईश्वरप्पा, लिंबावली और कोरे को पार्टी की उम्मीदवारों की सूची से बाहर रखा गया था, जिसने विरोध देखा और उनके समर्थकों के बीच काफी मोहभंग हुआ.

दूसरी ओर, यतनाल, बी.एस. का मुखर आलोचक रहा है. येदियुरप्पा और बसवराज बोम्मई और पंचमसाली आरक्षण पंक्ति को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन किया था.

(संपादन: फाल्गुनी शर्मा)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ेंः कर्नाटक चुनाव के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, PM मोदी और शाह समेत 40 नेताओं के नाम शामिल


 

share & View comments