scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशपुलिस ने नहीं दी इजाजत फिर भी हिंदू संगठनों ने निकाला जहांगीरपुरी में रामनवमी का जुलूस

पुलिस ने नहीं दी इजाजत फिर भी हिंदू संगठनों ने निकाला जहांगीरपुरी में रामनवमी का जुलूस

बीते दिनों दिल्ली के सहायक पुलिस आयुक्त, मुख्यालय, उत्तर-पश्चिम जिला द्वारा कहा गया था कि रामनवमी के दिन शोभायात्रा निकालने के लिए इजाजत मांगी गई थी लेकिन कानून और व्यवस्था के कारण इसे स्वीकार नहीं किया.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पुलिस की इजाजत नहीं मिलने के बाद भी हिंदू संगठनों द्वारा रामनवमी का जुलूस निकाला गया. फिलहाल भारी सुरक्षा के बीच जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. जुलूस में भारी संख्या में लोग शामिल हुए हैं. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. हालांकि किसी भी अनहोनी की आशंका के कारण सुबह से ही जहांगीरपुरी में भारी संख्या में अर्धसैनिक बल और पुलिस को तैनात कर दिया गया था.

फिलहाल, भारी सुरक्षा के बीच शोभायात्रा जहांगीरपुरी में जारी है.

पुलिस ने नहीं दी थी इजाजत

रामनवमी की रैली के लिए हिंदू संगठनों ने पुलिस से इजाजत मांगी थी लेकिन पुलिस ने इजाजत देने से इनकार कर दिया. आयोजनकर्ता ने पहले 4.5 किलोमीटर शोभायात्रा निकालने की इजाजत मांगी थी, लेकिन मामला संवेदनशील देखते हुए पुलिस ने शोभा यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी थी. सहायक पुलिस आयुक्त, मुख्यालय, उत्तर-पश्चिम जिला द्वारा सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया था कि रामनवमी महोत्सव के अवसर पर श्री राम भगवान प्रतिमा यात्रा के लिए अनुरोध किया गया था लेकिन कानून और व्यवस्था के कारण इसे स्वीकार नहीं किया जा सका.

उन्होंने कहा कि पार्क के आसपास 100 मीटर में शोभा यात्रा निकालने की सलाह दी गई थी.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया था कि रमजान के दिन जहांगीरपुरी पार्क में नमाज पढ़ने की अनुमति भी नहीं दी गई है.

पिछले साल हुई थी झड़प

बता दें कि पिछले साल जहांगीरपुरी में ही हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान दो समुदाय के बीच झड़पे हुई थी जिसमें 8 पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गया था. जब जुलूस एक मस्जिद के पास से गुजर रही थी तो उसपर पत्थरबाजी की गई थी जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच हिंसा भड़क गया था.


यह भी पढ़ें: भारत की आधी से ज्यादा आबादी को क्या नाम दें- पिछड़ी जाति, नीच जाति, ओबीसी, या शोषित जाति


 

share & View comments