scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशरामजी लाल सुमन ने राष्ट्रपति से लगाई सुरक्षा की गुहार, उप्र सरकार पर हत्या के षड्यंत्र का आरोप लगाया

रामजी लाल सुमन ने राष्ट्रपति से लगाई सुरक्षा की गुहार, उप्र सरकार पर हत्या के षड्यंत्र का आरोप लगाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया और आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर उनकी हत्या का षड़यंत्र रचा गया है।

राणा सांगा को लेकर कथित टिप्पणी करने के बाद विवादों में घिरे राज्यसभा सदस्य सुमन ने ईमेल के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र भेजा है।

पत्र में उन्होंने कहा, ‘‘मेरे द्वारा राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान एक बयान दिया गया था। उस बयान को राज्यसभा के सभापति द्वारा कार्यवाही से हटा दिया गया था। इस प्रकार उक्त बयान की कोई प्रासंगिकता नहीं रह गई। इसके बावजूद उस बयान को भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर राष्ट्रीय मीडिया एवं सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया।’’

उन्होंने दावा किया कि इस कारण गत 22 मार्च, 2025 से उनकी हत्या करने, जीभ काटने, गर्दन काटने, गोली मारने जैसी धमकियां दी जाने लगीं तथा बीते 26 मार्च उनके आगरा स्थित आवास पर हमला किया गया।

सपा नेता ने कहा, ‘‘इन तत्वों को शासन एवं प्रशासन का खुला संरक्षण और समर्थन प्राप्त था।’’

उन्होंने यह दावा भी किया कि बीते 27 अप्रैल को उनके ऊपर टायरों, पत्थरों एवं ज्वलनशील तेल फेंककर हत्या का प्रयास किया गया।

सुमन ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनकी हत्या का षड्यंत्र रचा गया है।

उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘मुझे मिली धमकियों के संबंध में मैंने माननीय उपराष्ट्रपति, माननीय गृह मंत्री भारत सरकार को तत्कात अवगत कराया, लेकिन अफसोस की बात है कि अब तक मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।’’

सुमन ने राष्ट्रपति से आग्रह किया, ‘‘मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का आदेश देने का कष्ट करें।’’

सपा के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन ने बीते 21 मार्च को राज्यसभा में मेवाड़ के शासक राणा सांगा को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसे सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया था।

करणी सेना ने सपा सांसद के बयान को राणा सांगा का ‘अपमान’ करार देते हुए इसका बदला लेने की घोषणा की थी। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद सुमन के आगरा स्थित आवास पर तोड़फोड़ भी की थी।

भाषा हक हक मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments