scorecardresearch
Sunday, 6 April, 2025
होमदेशबंगाल में रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई, किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं

बंगाल में रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई, किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं

Text Size:

कोलकाता, छह अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल में रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी मनाई गई और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) जावेद शमीम ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि शोभायात्रा के दौरान हथियार लेकर निकले लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में स्थिति शांतिपूर्ण रही और कानून-व्यवस्था को बाधित करने वाली एक भी घटना नहीं हुई।’’

शमीम ने बताया, ‘‘जहां लोगों को हथियारों के साथ देखा गया हैं, उन मामलों में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। हम सीसीटीवी फुटेज से जांच करेंगे और फिर कार्रवाई पर फैसला लेंगे।’’

शमीम ने कहा कि राज्य भर में सुरक्षाबल की अतिरिक्त तैनाती अगले 24 घंटों तक जारी रहेगी तथा उसके बाद सुरक्षाकर्मी केवल उन्हीं जिलों में तैनात रहेंगे जहां शोभायात्राएं निकाली जानी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह स्थिति पर निर्भर करता है, लेकिन जिन जिलों में रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जाएगी वहां 12 अप्रैल तक सुरक्षाबल तैनात रहेंगे।’’

शमीम ने बताया कि पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि हावड़ा, बैरकपुर, चंदननगर, आसनसोल-दुर्गापुर, सिलीगुड़ी, मालदा, इस्लामपुर, हावड़ा ग्रामीण, मुर्शिदाबाद और कूचबिहार को ‘संवेदनशील’ घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि रामनवमी के दौरान कोई भी घटना न हो, इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments