scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशकलकत्ता HC ने पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा का मामला NIA को सौंपा

कलकत्ता HC ने पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा का मामला NIA को सौंपा

पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर में 30 मार्च को शाम रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान दो समूहों के बीच हिंसा हो गयी थी, जिसमें कई वाहनों को आग लगा दी गयी थी और दुकानों में तोड़फोड़ की गयी थी.

Text Size:

नई दिल्ली : कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा और दालकोला जिलों में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए मामले को एनआईए को सौंप दिया है.

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान कथित रूप से सांप्रदायिक तनाव भड़काने के प्रयास के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की थी और कहा था कि इस घटना में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर में 30 मार्च को शाम रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान दो समूहों के बीच हिंसा हो गयी थी, जिसमें कई वाहनों को आग लगा दी गयी थी और दुकानों में तोड़फोड़ की गयी थी. बाद में मामले में एक आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया गया था.

ममता ने कहा था कि, ‘आज की हिंसा में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. मैं दंगाइयों का समर्थन नहीं करती और उन्हें देश का दुश्मन मानती हूं. भाजपा ने हमेशा हावड़ा को निशाने पर रखा है। उनके निशाने पर पार्क सर्कस और इस्लामपुर हैं। सभी को अपने मोहल्लों में सतर्क रहना चाहिए.’

हालांकि, भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोपों को निराधार बताया था पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु ने कहा था, ‘हिंसा के लिए मुख्यमंत्री और राज्य प्रशासन जिम्मेदार हैं.’

हिंसा के दौरान हथियार लेकर चलने वाला शख्स हुआ था गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा में रामनवमी जुलूस के दौरान कथित तौर पर हथियार लहराने वाले एक 19 वर्षीय शख्स को 4 अप्रैल को गिरफ्तार किया था.

आरोपी की पहचान सुमित शॉ के रूप हुई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई दिया था, जिसे बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया था कि आरोपी हावड़ा के सलकिया का रहने वाला है और घटना के बाद से ही फरार था.

तृणमूल के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने इस गिरफ्तारी पर कहा था कि रामनवमी पर हावड़ा में हुई घटना में बीजेपी के जुलूस के दौरान एक लड़का जो रिवॉल्वर लेकर चलते हुए दिखाई दिया था. इस गिरफ्तारी के साथ बीजेपी की उकसाने की साजिश साबित हुई है. हावड़ा पुलिस ने उसे मुंगेर के बिहार से गिरफ्तार किया है. यह मामला सीआईडी के हवाले किया गया है.

(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें : 2 दिनों तक अन्नपूर्णा पर्वत में बिना ऑक्सीजन के बर्फ के नीचे दबे रहे, 3 चमत्कारों के बाद बचे अनुराग मालू


 

share & View comments