scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशकौन हैं काजल हिंदुस्तानी: जिनके भड़काऊ भाषण के कारण गुजरात के ऊना में हुईं सांप्रदायिक झड़पें

कौन हैं काजल हिंदुस्तानी: जिनके भड़काऊ भाषण के कारण गुजरात के ऊना में हुईं सांप्रदायिक झड़पें

काजल को रामनवमी पर कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया था. हिंदुत्व समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में उनके कौशल ने उन्हें लोकप्रिय वक्ता बना दिया है.

Text Size:

मुंबई: हिंदुत्व और मुस्लिम विरोधी बयानबाजी पर केंद्रित उनके सम्मोहक भाषणों ने, काजल शिंगला को गुजरात में हिंदुत्व की नवीनतम आइकन बना दिया है ऐसा लग रहा है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि शिंगला उर्फ काजल हिंदुस्तानी पिछले तीन – चार सालों से जामनगर क्षेत्र में सक्रिय हैं, यहां तक कि सांप्रदायिकता पर टेलीविजन पर आने वाली बहसों में भी दिखाई देती है. एक वक्ता के रूप में उनकी वाक-पटुता, कौशल और भीड़ को आकर्षित करने की क्षमता ने उन्हें विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल जैसे हिंदुत्व समूहों द्वारा आयोजित रैलियों और कार्यक्रमों में एक लोकप्रिय वक्ता बना दिया है.

हालांकि, इन्हीं भाषणों ने भी शिंगला को मुसीबत में डाल दिया है. 30 मार्च को रामनवमी के अवसर पर गुजरात के ऊना शहर में कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के एक हफ्ते बाद, शिंगला को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. श्री रामकृष्ण जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में दिए गए कथित भाषण के बारे में कहा जाता है कि ऊना में सांप्रदायिक झड़पें शुरू हो गई थीं. उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

वीएचपी के प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत के मुताबिक, शिंगला ने पिछले एक साल में वीएचपी के कार्यक्रमों में भाग लेना शुरू किया था. उन्होंने दिप्रिंट से कहा, ‘मैं उन्हें ज्यादा नहीं जानता, लेकिन वह स्थानीय स्तर पर भीड़ खींचने की क्षमता उनमें है और उनसे जब भी संपर्क किया जाता तो वो हमारे कार्यक्रमों में शामिल होती थीं.’

शिंगला सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं. ट्विटर पर 95,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनमें से एक हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उसकी प्रोफ़ाइल उन्हें “एन्टरप्रेन्योर” ही नहीं प्रोफाइल पर उन्होंने खुद का परिचय अनुसंधान विश्लेषक, वाद-विवाद करनेवाला, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रो इंडिया राइट, नेशनलिस्ट, प्राउड हिंदुस्तानी गर्वित हिंदुस्तानी ” बताती है.

अपने भाषणों में, शिंगला ने लगातार मुस्लिम विरोधी बयानबाजी को बढ़ावा दिया है, अक्सर तथाकथित “लव-जिहाद” के मुद्दे को उठाया है – एक शब्द जिसका इस्तेमाल मुस्लिमों द्वारा शादी के माध्यम से हिंदू महिलाओं को धर्मांतरित करने के कथित प्रयासों का वर्णन करने के लिए किया जाता है – और यहां तक कि “लैंड जिहाद” शब्द का भी इस्तेमाल करती रही हैं .

रामनवमी भाषण के दौरान, शिंगला ने कथित तौर पर मुस्लिम महिलाओं से हिंदू पुरुषों से शादी करने की अपील की थी. और इसके फायदों के बारे में भी बताया था. इस अवसर पर कहा जाता है कि भाजपा के एक स्थानीय विधायक के.सी. राठौड़ ने उनके साथ मंच साझा किया था.

दिप्रिंट फोन कॉल के जरिए राठौड़ पहुंचा, लेकिन जब उनसे कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और फोन काट दिया.

इस बीच, गुजरात कांग्रेस का मानना है कि शिंगला को ज्यादा तवज्जो देने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह पहले से ही गिरफ्तार हैं. गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता पार्थिवराजसिंह कथावाडिया ने कहा, “वह सौराष्ट्र क्षेत्र में सक्रिय हैं और साध्वी प्रज्ञा (भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर) और अन्य की तरह हिंदुत्व की अगली आइकन बनने की कोशिश कर रही हैं.”

उन्होंने कहा, “आबादी का ध्रुवीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इससे क्षेत्र का धर्मनिरपेक्ष ताना-बाना नष्ट नहीं होगा.”


यह भी पढ़ें: ‘भारत में नहीं हुई मुस्लिम आबादी कम’, निर्मला सीतारमण बोलीं- आज़ादी के बाद से लगातार बढ़ रही है


रामनवमी का भाषण

14 दिन की न्यायिक हिरासत में शिंगला फिलहाल जूनागढ़ जेल में बंद है. ऊना पुलिस स्टेशन में तैनात एक सहायक उप-निरीक्षक कांतिभाई रामजीभाई द्वारा की गई शिकायत के आधार पर, शिंगला पर धारा 295A (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

153A (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा, आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना, और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिकूल कार्य करना) और भारतीय दंड संहिता (IPC) की 505 (सार्वजनिक शरारत करने वाले बयान) .

रामनवमी की घटना के बाद, शिंगला ने एक टेलीविजन इंटरव्यू के दौरान अपने भाषण का बचाव किया था. उन्होने कहा, “मैं सच बोल रहा हूं. ऐसा पूरे मुस्लिम समुदाय में हो रहा है. मेरी मुस्लिम बहनों को बराबरी का हक नहीं मिल रहा है. मैं सिर्फ मुस्लिम महिलाओं को जगाने की कोशिश कर रही हूं.”

30 साल की शिंगला ने कई मौकों पर ‘लव जिहाद’ के बारे में बात की है और इसके खिलाफ कानून बनाने की मांग की है.

एक महीने पहले नवी मुंबई में एक हिंदू जन आक्रोश कार्यक्रम में दिए गए भाषण में, उन्होंने कहा था कि कैसे हिंदू खतरे में हैं और वह उन्हें जगाने आई हैं. “लव जिहाद और लैंड जिहाद आतंकवाद से जुड़े हुए हैं, वक्फ बोर्ड के सभी टोपीवाले आतंकवादी हैं,” उसने अपने भाषण में कहा, जिसका एक वीडियो YouTube पर उपलब्ध है.

(संपादन: पूजा मेहरोत्रा)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने RSS को तमिलनाडु में मार्च निकालने की अनुमति दी, राज्य की अपील खारिज की


share & View comments