scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशदिल्ली के आरएमएल अस्पताल के डीन कोविड-19 से संक्रमित, संपर्क में आए लोगों का लगाया जा रहा पता

दिल्ली के आरएमएल अस्पताल के डीन कोविड-19 से संक्रमित, संपर्क में आए लोगों का लगाया जा रहा पता

देश में कोविड-19 के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 नये मामले सामने आए और 147 लोगों की मौत हो गई. अब तक कुल मामले 1,31,868 हो गए हैं जबकि कुल मरने वालों की संख्या 3,867 हुई है.

Text Size:

नई दिल्ली दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान के डीन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

अस्पताल में कोविड-19 से निपटने में लगे कर्मियों के प्रबंधन का जिम्मा संभाल रहे डॉ. राजीव सूद शनिवार को संक्रमित पाए गए.

वह इस समय घर में पृथक-वास में रह रहे हैं और अस्पताल के अधिकारी उनके संपर्क में आए अन्य लोगों का पता लगा रहे हैं.

मूत्र रोग विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. सूद ने बताया, ‘मुझे बुखार है और ऊपरी श्वसन नली में हल्का संक्रमण है. मैंने कोविड-19 संबंधी अपनी जांच कराई. जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. मैं इस समय घर में पृथक-वास में हूं.’

कोविड-19: देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 मामले सामने आए, मृतक संख्या 3,867 हुई

देश में रविवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई जहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 नये मामले सामने आए और 147 लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 1,31,868 हो गए जबकि बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 3,867 पर पहुंच गई है.

मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक 73,560 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 54,440 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘करीब 41.28 प्रतिशत मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.’

कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

शनिवार सुबह से जिन 147 लोगों की मौत हुई है उनमें से 60 महाराष्ट्र में, 27 गुजरात में, 23 दिल्ली में, नौ मध्य प्रदेश में, सात राजस्थान में, पांच तमिलनाडु में, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में चार-चार, तीन उत्तर प्रदेश में, एक-एक मरीज की मृत्यु आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, उत्तराखंड और झारखंड में हुई.

अब तक संक्रमण से देश में कुल 3,867 मरीजों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 1,577 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, 829 मरीजों की मौत गुजरात में हुई है. मध्य प्रदेश में यह संख्या 281 है, पश्चिम बंगाल में 269 और दिल्ली में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 231 है.

share & View comments