scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमदेशराम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का निधन

राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का निधन

Text Size:

अयोध्या (उप्र), 24 अगस्त (भाषा) अयोध्या के पूर्व राजपरिवार के वंशज एवं राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का शनिवार रात लगभग 11 बजे निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

मिश्र 75 वर्ष के थे। उनके छोटे भाई शैलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र ने पत्रकारों से मिश्र के निधन की पुष्टि की।

बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र ने अपने निवास ‘राज सदन’ में अंतिम सांस ली। उनके निधन से अयोध्या में शोक की लहर है। कुछ महीने पहले पैर में चोट लगने के कारण उनकी सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उनकी गतिविधियां सीमित हो गई थीं और वह फिर कभी सामान्य जीवन नहीं जी पाए।

अयोध्या में बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि पर उच्चतम न्यायालय के अंतिम निर्णय की घोषणा के बाद राम मंदिर के ‘रिसीवर’ का प्रभार मिश्र को सौंपा गया था। इससे पहले यह प्रभार अयोध्या के आयुक्त के पास था।

मिश्र ने वर्ष 2009 का संसदीय चुनाव फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार के रूप में लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

भाषा सं आनन्द शोभना खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments