scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास हुए कोरोना पाॅजिटिव, 5 अगस्त को पीएम मोदी से साथ भूमि पूजन में की थी शिरकत

राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास हुए कोरोना पाॅजिटिव, 5 अगस्त को पीएम मोदी से साथ भूमि पूजन में की थी शिरकत

नृत्य गोपाल दास ने पिछले सप्ताह अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन में पीएम मोदी, यूपी के सीएम आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ भाग लिया था.

Text Size:

लखनऊ: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास मथुरा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा गए थे जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई, जब कोरोना टेस्ट हुआ तो रिपोर्ट पाॅजिटिव आई.

बता दें कि 5 अगस्त को अयोध्या में हुए राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के वक्त वह पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर मौजूद थे.

यूपी के एडिशनल चीफ सेक्रट्री अवनीश अवस्थी ने बताया, ‘नृत्य गोपालदास के कोरोना संक्रमित पाए जाने की सूचना मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.’

सीएम योगी ने मथुरा के जिलाधिकारी से इस बारे में बात की और इलाज में हर संभव मदद करने के आदेश दिए. इसके साथ ही उन्होंने मेदांता अस्पताल के डॉक्टर नरेश त्रेहान से भी बात की है. बताया जा रहा है कि महंत नृत्य गोपालदास को इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता शिफ्ट किया जाएगा.

मथुरा के डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘महंत नृत्य गोपाल दास का बुखार और खांसी की शिकायत मिली थी. उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत थी जिसके बाद कोरोना एंटीजन टेस्ट हुआ है. जांच में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. महंत को मेदांता अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है.’

5 अगस्त को अयोध्या में हुए कार्यक्रम के दौरान

रामजन्मभूमि न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपालदास और पीएम मोदी के अलावा मंच पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री खुद को क्वांरटाइन करेंगे या नहीं इस बारे में पीएमओ के प्रवक्ता वी रवि राम कृष्ण का कहना है कि अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिली है.

बता दें कि महंत नृत्य गोपाल दास श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष भी हैं. कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर वह बुधवार रात मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर आयोजित प्राकट्योत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस बार वह अयोध्या से पवित्र सरयू जल भी लेकर गए थे.

इससे पहले राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे.

share & View comments