नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) अभिनेता राम चरण और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म का नाम ‘गेम चेंजर’ होगा।
फिल्म के निर्देशक एस. शंकर हैं और इसका निर्माण ‘श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स’ के बैनर तले किया जा रहा है।
निर्माण कंपनी ने सोमवार को राम चरण के 38वें जन्मदिन के मौके पर यह घोषणा की।
कंपनी ने फिल्म के नाम की घोषणा से जुड़ी यूट्यूब वीडियो का लिंक साझा करते हुए लिखा, ‘‘यह गेम चेंजर है।’’
अभिनेता राम चरण ने भी ट्विटर पर यह जानकारी साझा की।
इससे पहले राम चरण और कियारा आडवाणी 2019 में आई फिल्म ‘विनय विद्या राम’ में साथ नजर आ चुके हैं।
भाषा साजन मनीषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.