कोहिमा, 23 जनवरी (भाषा) नगालैंड में लोगों को अनिवार्य रूप से कोविड-19 रोधी टीका देने के सरकार के निर्णय के विरोध में ‘द वाचमैन’ संगठन ने ‘अवेकेन इंडिया मूवमेंट’ (एआईएम) के साथ मिलकर रविवार को कोहिमा में “स्वतंत्रता रैली” निकाली गयी।
विभिन्न चर्चों, सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के लोगों ने ओल्ड एमएलए हॉस्टल पर तख्तियां और बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
न्यू लाइफ चर्च, कोहिमा के पादरी रेव अजातो किबा ने कहा कि अनिवार्य रूप से टीकाकरण के विरुद्ध वैश्विक स्तर पर जागरूकता पैदा करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए रैली का आयोजन किया गया। रैली के बाद मुख्यमंत्री नेफियू रियो को एक ज्ञापन सौंपा गया।
भाषा यश सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.