scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशराजस्थान में पारंपरिक उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया राखी का त्योहार

राजस्थान में पारंपरिक उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया राखी का त्योहार

Text Size:

जयपुर, नौ अगस्त (भाषा) भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का प्रतीक राखी का त्योहार शनिवार को पूरे राजस्थान में पारंपरिक उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी।

राज्य सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए दो दिन तक रोडवेज में नि:शुल्क यात्रा की घोषणा की है। रेलवे ने भी त्योहार को देखते हुए विशेष ट्रेन चलाई हैं।

राजधानी जयपुर सहित सभी शहरों, कस्बों व गांवों में सुबह से ही महिलाओं, युवतियों व बच्चियों में रक्षाबंधन को लेकर उत्साह देखा गया। बाजार खुलते ही राखी व मिठाई की दुकानों पर भीड़ नजर आई।

राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को एस.ओ.एस. बालग्राम की बालिकाओं और ब्रह्माकुमारी की सदस्यों ने रक्षा सूत्र बांधे। बागडे ने कहा, ‘‘रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति का पावन पर्व है। यह पर्व परस्पर स्नेह और प्यार के साथ भाइयों द्वारा बहनों की सुरक्षा का संदेश देता है।’’

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आधिकारिक आवास में रक्षा बंधन बनाया जहां स्कूल और कॉलेज की छात्राओं ने मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र बांधे।

मुख्यमंत्री ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कामना की कि यह त्योहार सभी के जीवन में प्रेम, एकता और सुख-समृद्धि का संचार करे।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व वसुंधरा राजे ने भी रक्षाबंधन पर सभी भाई बहनों को बधाई दी। राजस्थान सरकार ने आज और कल रोडवेज बस में महिलाओं के लिए नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी है। इस कारण रोडवेज बसों में महिलाओं की खासी भीड़ रही।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं।

भाषा पृथ्वी पवनेश खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments