scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशबंगाल की CM Mamata Banerjee से मिलेंगे Rakesh Tikait, किसान संगठनों से बातचीत को तैयार केंद्र

बंगाल की CM Mamata Banerjee से मिलेंगे Rakesh Tikait, किसान संगठनों से बातचीत को तैयार केंद्र

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा, 'मैं आज दोपहर करीब 3 बजे उनसे मिलूंगा. हम कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्थानीय किसानों के बारे में बात करेंगे.'

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे.

 

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा, ‘मैं आज दोपहर करीब 3 बजे उनसे मिलूंगा। हम कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्थानीय किसानों के बारे में बात करेंगे.’

कृषि विधेयकों के अलावा अन्य विकल्पों’ पर बात करने को तैयार

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार आंदोलनकारी किसानों के साथ ‘कृषि विधेयकों के अलावा अन्य विकल्पों’ पर बात करने को तैयार है.

किसान पिछले साल नवंबर से तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं.

 

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ‘किसान संगठन नए कृषि बिलों को निरस्त करने के अलावा अन्य विकल्पों पर चर्चा के लिए तैयार हैं तो सरकार उनसे बात करने को तैयार है.’

 

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह भी कहा कि सरसों के तेल की कीमत बढ़ गई है क्योंकि सरकार ने शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए तेल में मिलावट बंद कर दी है, इस फैसले से किसानों को फायदा होगा. खाद्य तेलों की कीमतों पर सरकार की नजर है.

उन्होंने यह भी कहा, ‘मध्य प्रदेश में भाजपा के पास स्थायी सरकार है और नेतृत्व में परिवर्तन की कोई संभावना नहीं है.’

तोमर ने मीडिया में आई इन खबरों को खारिज किया है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को बदला जाएगा.

share & View comments