scorecardresearch
Tuesday, 22 July, 2025
होमदेशराकेश रोशन ने कैरोटिड धमनी में अवरोध का उपचार कराया

राकेश रोशन ने कैरोटिड धमनी में अवरोध का उपचार कराया

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि उन्हें पता चला कि मस्तिष्क तक जाने वाली उनकी दोनों कैरोटिड धमनियां (जो मस्तिष्क तक खून पहुंचाती हैं) ‘‘75 प्रतिशत से अधिक ब्लॉक’’ हो गई हैं, जिसके बाद वे इलाज करवाने के लिए अस्पताल गए थे।

अभिनेता-फिल्म निर्माता राकेश रोशन (75) ने अस्पताल से एक तस्वीर के साथ स्वास्थ्य संबंधी जानकारी साझा करते हुए कहा कि अब वह घर वापस आ गए हैं और पूरी तरह से ठीक हैं।

रोशन ने ‘इंस्टाग्राम’ पर कहा, ‘‘यह हफ्ता वाकई चौंकाने वाला रहा है, नियमित स्वास्थ्य जांच के दौरान हृदय की सोनोग्राफी कर रहे डॉक्टर ने मुझे गर्दन की भी सोनोग्राफी करवाने का सुझाव दिया। संयोग से हमें पता चला कि मस्तिष्क तक जाने वाली मेरी दोनों कैरोटिड धमनियां 75 प्रतिशत से अधिक ब्लॉक थीं। हालांकि इसके लक्षण नहीं दिख रहे थे।’’

निर्देशक ने खुलासा किया कि अगर इस स्थिति को नजरअंदाज किया जाता तो यह बेहद खतरनाक हो सकती है।

निर्देशक ने कहा, ‘‘मैं तुरंत अस्पताल में भर्ती हो गया और इलाज करवाया। अब मैं पूरी तरह से ठीक होकर घर वापस आ गया हूं और जल्द अपने काम पर लौटने की उम्मीद करता हूं। मुझे उम्मीद है कि इससे दूसरों को भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की प्रेरणा मिलेगी, खासकर जहां दिल और दिमाग का सवाल है।’’

अभिनेता ऋतिक रोशन के पिता रोशन ने कहा कि 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को नियमित रूप से ‘हार्ट सीटी स्कैन’ और ‘कैरोटिड ब्रेन आर्टरी सोनोग्राफी’ जैसे स्कैन करवाने चाहिए, जिन्हें ‘‘अक्सर पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया जाता है।’’

रोशन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह याद रखना जरूरी है कि बचाव हमेशा इलाज से बेहतर होता है। मैं आप सभी के लिए एक स्वस्थ और सतर्क, सचेत वर्ष की कामना करता हूं।’’

रोशन को ‘करण अर्जुन’, ‘कहो ना… प्यार है’, और ‘कोई… मिल गया’ जैसी हिट फिल्मों और इसके सीक्वल के लिए जाना जाता है। वह ऋतिक द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म ‘कृष 4’ के सह-निर्माता होंगे।

भाषा

सुरभि पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments